फोन और कंप्यूटर फेंक दें- रात में नींद ना आने पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बताया नुस्खा  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फोन और कंप्यूटर फेंक दें- रात में नींद ना आने पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बताया नुस्खा  

New Delhi. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने दिलचस्प और मजेदार ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। ट्वीट के जरिए वे कभी किसी की मदद करते हैं, तो कभी लोगों को अच्छे आइडिया सजेस्ट करते है। कई बार तो आनंद यूजर्स के मजेदार ट्वीट को शेयर कर उनके मजे भी लेते है।  हाल ही में आनंद ने नॉर्वे के राजदूत एरिक सोलहेम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी राय दी। उनकी ये राय सोशल मीडिया पर छाई हुई है।  



publive-image



ट्वीट पर आनंद ने ली चुटकी



दरअसल, एरिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को शेयर किया। उनके द्वारा शेयर की गई इस प्रिस्क्रिप्शन में मरीज का नाम आनंद लिखा है। इसमें बीमारी, नींद ना आना लिखा हुआ है। जबकि उसमें ट्रीटमेंट के लिए कंप्यूटर और मोबाइल को फेंकने की सलाह दी है। एरिक की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है, जबकि कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा को टैग कर दिया। ये ट्वीट देखने के बाद आनंद ने खूब मजे लिए। 




— anand mahindra (@anandmahindra) November 15, 2022



आनंद की पत्नी ने दी थी ये सलाह



एरिक का ट्वीट वायरल होने के बाद आनंद ने भी इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा कि ऐसा लग रहा है, यह ट्वीट मेरे लिए ही किया गया है। मेरी पत्नी ने बहुत पहले ही मुझे यह सलाह दी थी कि मुझे अपना कंप्यूटर और फोन फेंक देना चाहिए, जबकि उसके पास कोई मेडिकल डिग्री भी नहीं है। आनंद ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये प्रिस्क्रिप्शन डॉक्टर ने नहीं लिखा है, क्योंकि डॉक्टर इतना साफ नहीं लिखता।


Anand Mahindra Tweet Suggession for lack of sleep Anand Mahindra wife advice viral Norway Ambassador Erik Solheim Anand Manindra News आनंद महिंद्रा ट्वीट रात में नींद नहीं आने पर सलाह आनंद महिंद्रा की पत्नी की सलाह वायरल नॉर्वे के राजदूत एरिक सोलहेम आनंद महिंद्रा न्यूज
Advertisment